समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विकास खण्ड के मंगारी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल 62 वर्ष की मंगलवार को भोर में हृदयाघात से निधन हो गया। वही एक पखवाड़े से बीमार चल रहे थे।
मंगारी के दो बार से ग्राम प्रधान रहे नंदलाल जायसवाल पेशे से व्यापारी थे। लेकिन समाजसेवा के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करना चुना और दो बार निर्वाचित हुए। उनके निधन की सूचना पर विभिन्न दलों के नेता, ग्राम प्रधान, समाजसेवी उनके आवास पहुचे। व
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा व बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त की।
सुबह 8 बजे निकली शवयात्रा में अभिषेक राजपूत, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, दिनेश सिंह, डॉ कमल पटेल, संतोष सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल चौबे, जयशंकर सेठ, उमेश सिंह, रामदेव वर्मा समेत अनेक लोग शामिल हुए। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रदीप जायसवाल ने दी।