नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा: 23 मार्च शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु के बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा सेक्टर 6 नोएडा गौतम बुध नगर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की एनसीआर के वह क्रांतिकारी साथी जो रात दिन समाज के लिए काम करते है। गऊ माता को बचाने का काम कार्य करते है साथ ही लोगो को जागुरूक करने के लिए कार्य कर रहे हैं उन सभी को संगठन के द्वारा सम्मान किया गया।

आपको बता दें कि इनका उद्देश्य सामाजिक हित के साथ-साथ राष्ट्र की उन्नति भी है संगठन के सैनिकों के द्वारा शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कई ऐसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जिनसे की अपने देश के लिए जीवन न्योछावर करने का भाव देश के लोगो में आए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की आंखें तक नमन हो गई।
अंत में शहीद भगत सिंह सुखदेव राजीव राजगुरु जी को फांसी लगने का दृश्य देखकर फांसी लगने वाला दृश्य देखकर सभी की आंखों में से आशु निकल गए .. शहीद भगत सिंह सेना आने वाले समय में नई युवा पीढ़ी को अपने देश अपने राष्ट्र व समाज व धर्म के हित में अधिक जागरूक करने का काम करेगी..