मस्तुरी पुलिस ने छेड़छाड़ करने के आरोपी को किया गिरफ्तार



समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तुरी थाना में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी अरुण कुमार सोनवानी पिता मनोहर राम सोनवानी उम्र 37 साल साकिन खोरसी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 354, 354क भादवि पंजीबद्ध किया गया l प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डीआर टंडन के मार्ग दर्शन में निरीक्षक रविंद्र अनंत थाना प्रभारी मस्तूरी के नेतृत्व में आरोपी के सकुनत पर दबिश दी गई l आरोपी उपस्थित मिलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया । आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 22.4. 23 के 15:30 बजे विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।