गेंहू की खरीद मानक के अनुसार कर लक्ष्य पूर्ण करे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
स्थानीय ब्लाक अंतर्गत बीपैक्स आयर मे खुले गेंहू क्रय केंद्र पर किसान गेहू लेकर पहुंचने शुरू हो गए।
शुक्रवार को चौका के किसान उदय प्रताप सिंह का गेंहू खरीदा गया।मौके पर मौजूद एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि किसानो से घर- घर जाकर संपर्क करने के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए।
एडीओ सहकारिता ने बताया कि किसानो को गेंहू का मूल्य 2275 रूपए भुगतान किया जाएगा।सफाई छनाई के मद मे 20 रूपए अतिरिक्त देय होंगे।

निरीक्षण के समय केन्द्र पर सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र,रमेश तिवारी,उदय प्रताप सिंह,विकास मिश्र और द्वारिका उपस्थित रहे।