बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने सीकेपी डिवीजन के रेलवे स्टेशनों यानी टाटानगर,आदित्यपुर, सिनी, चक्रधरपुर,झारसुगुड़ा, डोंगुआपोसी में मुफ्त ग्रीष्मकालीन जल वितरण अभियान के साथ यात्रियों की प्यास बुझा रहें है। दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बीएसजी) चक्रधरपुर डिवीजन के समर्पित सदस्यों ने सीकेपी डिवीजन भर के रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त जल वितरण अभियान आयोजित करके इस गर्मी के मौसम में ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत जरूरी राहत पहुंचा रहे हैं। चिलचिलाती धुप तथा भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को तापमान नियंत्रण हेतु शरीर को हाइड्रेटेड रखने का महत्व को समझते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों द्वारा रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को मुफ्त पेयजल वितरित की जा रही है । यह पहल न केवल जरूरतमंदों की मदद करती है बल्कि युवा स्वयंसेवकों के बीच सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को भी बढ़ावा देती है।