दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जिला सीतापुर में एक पत्रकार की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पत्रकारों में रोष है। शीघ्र ही पत्रकार के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाए। ज्ञापन में प्रदेशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू किए जाने की मांग की।
बुधवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी और महामंत्री मयंक कश्यप के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकार तहसील पहुंचे, जहा उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अभी हाल ही में जिला सीतापुर के इमलिया सुलतानपुर थाना में हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। ज्ञापन में आगे कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों को लगातार डराया धमकाया जा रहा है, उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, यहां तक कि उनकी निर्मम हत्यायें हो रही हैं। इससे पहले भी कई पत्रकारों पर हमले हुए और उनकी हत्याएं हुई है, मीडियाकर्मी डर के साए में पत्रकारिता करने को मजबूर है, यह बहुत ही चिंता का विषय है, ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम अपनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में पुनरावृत्ति ना हो। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाकर हत्यारों को मृत्यु दण्ड दिया जाए। पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए। अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, महामंत्री मयंक कश्यप, अल्ताफ रज़ा, मरगूब हुसैन नासिर, शाहनवाज अहमद,शमीम शिद्दीकी, शाही अराफात सैफी, शादाब जफर शादाब, अब्दुल रऊफ, सुहैल राजू आदि मौजूद रहे।