

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – अहेंसाई विश्रवाल ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को फोन पर बताया कि मैं दिल्ली में मॉडलिंग कर रही हूं । इन्होंने बताया कि हमारा शौक नृत्य और अभिनय है। अहेंसाई विश्रवाल माॅडलिंग की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान को मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से हर वो उपलब्धि हासिल किया हैं। जो एक माॅडल का सपना होता है। छोटे किरदार निभाने वाले कलाकार न जाने कब अपनी मंजिल पा लेते हैं। आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में जिन्होंने अपने सपनों की उड़ान दिल्ली से शुरू की हैं। मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने बताया की वो अभी एक कलाकार के साथ-साथ एक शिक्षिका भी हैं । उनका शुरू से ही मॉडल बनने का सपना था। जो उन्होंने अपनी स्टडी के साथ साथ पूरा किया। साथ ही मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने न्यू मॉडल्स को प्ररेणा देते हुए कहा की आज के दिन बहुत लड़कियां मॉडलिंग के क्षेत्र में आना चाहती है। लेकिन उनको इस क्षेत्र के बारे में जानकारी काम होने के कारण वो ठग लोगों के जाल में फंस जाती है। उन्होंने कहा मॉडलिंग लाइन में बहुत से ऐसे लोग है जो उनको गलत रास्ते दिखाते है और उनको बड़े सपने दिखाते है, जिसके चलते नयी लड़कियां उनके जाल में फंस जाती है । इसलिए कभी भी शॉर्ट कट रास्ते से आगे बढ़ने की न सोचे । यदि उनको ऐसे लोग मिलते है तो उनके विरुद्ध स्वर बुलंद करें। अहेंसाई विश्रवाल के सपनों को साकार करने में परिवार वालों ने इनका साथ दिया। अगर आत्मविश्वास हो तो सपने अवश्य पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं। अहेंसाई विश्रवाल अपना व अपने परिवार का नाम रौशन कर रही है। और जल्दी ही ( SONY TV ) पर मेरे साईं सीरीयल आ रहा रहा है जिसमें मेरा किरदार लक्ष्मी माता का हैं बहुत जल्दी आ रहा है । और सिंगर मीत ने अहेंसाई विश्रवाल का हर मोड़ पर हर समय में साथ दिया है अपनी सफलता का श्रेय इन्हें देती हैं और इनका ह्रदय से धन्यवाद करती है और वह सिंगर मीत से शादी करली हैं।
