सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव से मिलकर औपचारिक वार्ता कर स्मृति चिन्ह भेंटकर बधाई दी।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के बरिष्ठ समाजसेवी व सपा नेता रामबचन यादव ने बड़ागाँव बगिया के सैयद एजाज हैदर दानिश अंसारी सहित कुछ नेताओं संग सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।उपहार स्वरूप दुबई में मनाए गए जन्मदिन कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह भेंट की।
इन दिनों सपा नेता रामबचन यादव द्वारा पीडीए के लगातार कार्यक्रम, महापुरुषों की जयंती ,शीतकाल में कम्बल वितरण ,विश्व महिला दिवस पर महिलाओं में साड़ी वितरण ,जरूरत मन्दों में अंगवस्त्र ,फल वितरण का सराहनीय किये जा रहे कार्यो की चर्चा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बधाई दी। जुझारू व तेजतर्रार नेता रामबचन यादव की कर्मठता का बेहिसाब दौर अपने आप मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
सैयद एजाज हैदर के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी सपा नेता रामबचन यादव को बड़ी जिम्मेदारी के लिए बुलाया जाएगा और पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
रामबचन यादव के प्रयासों की चर्चा पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोर शोर से चल रही है। बनारस में एक नया तूफान और कद्दावर नेता के अच्छे पद की जिम्मेदारी पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

Leave a Reply