एम जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प-

शनिवार को एम जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल धनपुरी में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य फ़ादर जोश. के. वर्गीस ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय शहडोक की इंचार्ज श्रीमती डॉ. सुधा नामदेव ने निभाई। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।

विद्यालय के प्राचार्य फ़ादर जोश. के. वर्गीस, उपप्रचार्या श्रीमती जॉर्जिना ग्रेस एवं एम जी एम स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य फ़ादर डायनू कुरियन ने जिला चिकित्सालय शहडोल से आए डॉ. श्रीमती सुधा नामदेव, डॉ. सुषमा नगले जी इंचार्ज एवं सेंट्रल हॉस्पिटल बुढ़ार से डॉ. दीपक पराड़कर, श्री विनोद अब्राहम, ए.के. पॉल, श्री सुधीर प्रधान, श्रीमती श्यामला राव, श्री राजेश मेहरा, श्री गोजी वर्मा, श्री बृजेश श्रीवास्तव, श्री रामप्रसाद, श्री राजकुमार, एच.डी.एफ.सी बैंक से वीरेंद्र सिंह, श्री अभय पांडे, श्री मोनू सिंह तथा समस्त रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य फ़ादर जोश. के. वर्गीस ने कहा की रक्तदान एक महान कार्य है इस शिविर का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है विद्यालय प्रबंधन समिति भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी । शिविर में मुख्य अतिथि महोदया ने अपनी वक्तव्य में कहा कि लोगो को यह भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है उन्होंने कहा कि यह संपूर्णतः गलत है सच्चाई तो यह है कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नया ब्लड बनता है जो कई प्रकार के रोगों से लड़ने में सहायक होता है उन्होंने कहाकी प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर दूसरों का जीवन बचाया जा सके, हम रक्तदान के 56 दिन बाद पुनः रक्तदान कर सकते है।

शिविर में रक्तदाताओं में मुख्यतः विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में रक्तदाताओं के द्वारा 52 यूनिट रक्तदान हुआ।

प्राचार्य महोदय ने सेंट्रल हॉस्पिटल बुढ़ार एवं जिला चिकित्सालय शहडोल से आए चिकित्सकों एवं स्टाफ तथा समस्त रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।