समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
जनपद में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के अंतर्गत चल रही दो प्रमुख पेयजल योजनाओं मिल्कोपुर (विकास खण्ड चिरईगांव) एवं बलुवा (विकास खण्ड हरहुआ) का श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने दोनों स्थलों पर फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया, नल से जल पीकर पानी की गुणवत्ता की स्वयं जांच की, और स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
मिल्कोपुर योजना से 2366 ग्रामीणों को एवं बलुवा योजना से
4414 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। मिल्कोपुर योजना पूरी तरह पूर्ण हो चुकी है, वहीं बलुवा योजना के तहत लगभग 2 किमी पाइपलाइन हाईवे के किनारे डाली जानी है, जिसके लिए एन ओ सी हेतु आवेदन किया गया है। मंत्री जी ने कार्यों की प्रगति की सराहना की और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए।
यह दौरा जल जीवन मिशन की पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं जनता से सीधा संवाद सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मौके पर उपस्थित जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री जी. के. चौधरी , सहायक अभियंता श्री सत्रुघ्न कुमार, एल एंड टी के परियोजना प्रबंधक मो. शमशेर आलम, प्लानिंग इंजीनियर आनद कुशवाहा एवं संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित थे।