शरारती तत्वों ने विद्यालय में किया तोड़ फोड़

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा-प्रखण्ड के गरुकुरहा अवस्थित एक निजी विद्यालय में बीते दिन शरारती तत्वों ने तोड़ फोड़ कर विद्यालय परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाबत विद्यालय की वाईस प्रिंसिपल प्रीति कुमारी ने अपने लिखित आवेदन में पदमा ओपी को उचित कार्रवाही करने की गुहार लगाई है।आवेदन के अनुसार बीते शनिवार को विद्यालय के संचालक सिकंदर यादव ने स्कूल अवधि के बाद सही सलामत स्थिति में ताला बंद कर अपने घर गए थे।रविवार के अवकाश के बाद जब विद्यालय को खोला गया तो विद्यालय की छत जो एस्बेस्टस की बनी है बुरी तरह से टूटा फूटा पाया गया तथा बेंच,कुर्सी टूटे हुए एवं अन्यान्य समान भी अस्त व्यस्त स्थिति में पाया गया।

Leave a Reply