पुलिस आयुक्त वाराणसी को विधायक अजगरा ने बैरिकेट शीघ्र हटवाने को लिखा पत्र

*पंचकोशी मार्ग हरहुआ चौराहे पर बैरिकेट लगाए जाने से दुर्घटनाओं की बढ़ी आशंका।
** विधायक टी0 राम ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग किया दूसरी बार अवलोकन।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ। पंचकोशी यात्रा मार्ग हरहुआ चौराहे पर दो माह पूर्व हुए एक दुर्घटना को लेकर ट्रायल के तौर पर लगभग 25 मीटर लम्बी बैरिकेट पुलिस विभाग द्वारा लगाकर मार्ग को बन्द कर दिया गया था। जिसके चलते आवागमन बाधित होने से साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ गई।इस समस्या को लेकर अजगरा विधायक टी0 राम से भाजपा कार्यकर्ताओं, दैनिक यात्रियों सहित दुकानदारों ने अवगत कराया।जिसको लेकर विधायक ने कार्यकर्ताओं संग घण्टे भर चौराहे पर रुककर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया।इसके पूर्व दैनिक जागरण प्रश्न प्रहर में विधायक ने व्यापार मंडल महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता द्वारा समस्या मामले को संज्ञान में लिया।
विधायक टी0 राम ने कहा कि हरहुआ चौराहे पर ट्रायल के रूप में डीसीपी यातायात द्वारा बैरिकेट लगाया गया है इसके बाद उसे बेल्ड कर दिया गया है। दो माह बीत जाने और उससे हो रही जनता ,पंचकोशी यात्रियों,दैनिक शहर आने-जाने वालों की परेशानियां बढ़ी तो उल्टे कट तक जाने को लेकर दुर्घटनाएं बढ़ गई है। लोगों को 2किमी का चक्कर काटकर सरायकाजी कट से शहर जाने सहित पंचकोशी यात्रियों का यात्रा पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। महाकुम्भ प्रयागराज से वापस बनारस की पंचकोशी परिक्रमा पूरी तरह से इस समय प्रभावित हो गई है। जंसा ,रामेश्वर ,रसूलपुर,बड़ागाँव सहित सैकड़ों गाँवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता की यातायात समस्या को लेकर तत्काल प्रभाव से वैरिकेट हटाया जाना जरूरी है। इस विषय मे सम्बन्धित अधिकारियों से मोबाइल वार्ता करते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी को जल्द बैरिकेटिंग हटाने के लिए पत्र लिखकर भेज दी गई है। आम जनता को जल्द ही बड़ी यातायात समस्या सुगम होगी।

Leave a Reply