संवाददाता/ अरूण पाण्डेय (गुरूजी) समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। मंगलवार को भाजपा विधानसभा घोरावल के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान विधानसभा कार्यालय शाहगंज मे मनाया गया. इस अवसर पर शिवद्वार, करमा, शाहगंज, गौगंज तथा मधुपूर मंडल के सारे सक्रिय सदस्य को विधायक जी द्वारा सभी सक्रिय कार्यकर्त्ताओ को डायरी पेन व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मे अतिथियों द्वारा पंडित
दीनदयाल व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की शुरूवात की गई।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा के सांसद राम शकल ने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए अपनी राजनीती के अपने अनुभव को साझा करते हुये कार्यकर्त्ताओ के अंदर जोश भरते हुआ कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का हो लेकिन नीव वही होता है, एमएलसी विनीत सिंह ने पार्टी के नीतियो का विस्तार से अपनी बात रखी। अंत मे विधायक जी ने पधारे, सभी अतिथियों का व मंचासीन अतिथि का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सुरेंद्र मौर्य, विधानसभा के वर्तमान व पूर्व मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे. सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत तथा बहुत गणमान्य व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।