नबीनगर मे 30 बेड अस्पताल निर्माण के लिए विधायक ने किया शिलान्यास

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 7 सितम्बर 2024 शनिवार को नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने विहार सरकार के सौजन्य से 12 करोड़ 91 लाख रुपए से बनने वाले 30 बेड का अस्पताल निर्माण के लिए पुरानी अस्पताल परिसर मे शिलान्यास विधिवत पूजा पाठ एवम नारियल फोड़कर समारोह पूर्वक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह एवम संचालन पूर्व मुखिया अनील सिंह द्वारा किया गया। ईस अवसर पर विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नबीनगर को विकसित प्रखंड बनाना उनका लक्ष्य है। वे चाहे इस छेत्र के विधायक रहे या ना रहे नबीनगर के विकास करते रहेंगे। विधायक ने कहा कि आपलोग की जो भी मांग है उसे वे अवश्य पूरी करेंगे बस आपलोग का साथ मिलता रहे।वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह ने बताया कि नए अस्पताल भवन निर्माण का पूरा श्रेय विधायक डब्लू सिंह का है।बिपिन सिंह ने कहा कि पुरानी अस्पताल परिसर मे नए अस्पताल निर्माण होने से रोगियों को काफी सुविधा होगी।यह स्थल बस स्टैंड और बाजार के बीच मे है जहां रोगियों को आने जाने मे सहूलियत होगी साथ बाजार नजदीक होने के कारण रोगियों को वैसी दवा तुरंत उपलब्ध हो सकेगा जो अस्पताल से नही मिल पाता है और रोगी के लिए जरूरी होता है।वहीं समारोह को कांग्रेस अध्यक्ष संतन सिंह,जगन यादव,सतेंद्र सिंह, डॉ अशोक कुमार, जिला पार्षद हरी राम,अखिलेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने संबोधित किया और नबीनगर के विकास मे विधायक डब्लू सिंह और अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए नबीनगर की अन्य समस्याओं के प्रति विधायक को ध्यान आकृष्ट कराया।वहीं बीते शुक्रवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 850 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विडीओ कॉन्फ्रेंस से किया गया जिसमे औरंगाबाद के पांच एचडब्ल्यूसी के अतिरिक्त नबीनगर का 30 बेड का अस्पताल का शिलान्यास किया गया। वहीं नबीनगर मे पुरानी अस्पताल परिसर में नए अस्पताल का निर्माण के लिए शिलान्यास होने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार भारती, अस्पताल प्रबंधक उषा चौधरी,प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम कुमार,वार्ड पार्षद इंदल सिंह,अजय प्रसाद,सकून गर्ग, कामता प्रसाद,बिनोद दास, ओम प्रकाश अग्रवाल, धनंजय सिंह,गुलाम मो उर्फ मुन्ना दरियादिल दरगाही,उदय प्रसाद गुप्ता मो कैशर,आफताब आलम, मो शमशाद सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।