शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ एम एलसी चुनाव,100% मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग।

गोविंदपुर, नवादा:- बिहार विधान परिषद के 24 उम्मीदवारों के लिए सोमवार को पूरे सुबे में मतदान कराया गया जिसमें गोविंदपुर प्रखंड में भी 5- नवादा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए मतदान केंद्र, प्रखंड कार्यालय गोविंदपुर में मतदान केंद्र संख्या 13 पर 143 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान को बैलट पेपर के माध्यम से संपन्न कराया गया. इस मतदान में मजिस्ट्रेट के पद पर जिला सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज, पेट्रोलिंग पदाधिकारी के रूप में नवादा अंचल अधिकारी शिव शंकर राय व कौवाकोल बीडीओ सुनील कुमार चांद तैनात थे. मतदान को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराया गया जिसमें सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र किशोर सिंह, सागर राम व पुलिस बल काफी संख्या में तैनात थे. मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सभी मतदाताओं का जांच किया जा रहा था जिसमें पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी भी चीज को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए वर्जित था. मतदान अपने निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो संध्या 4:00 बजे तक कराया जाना था परंतु निर्धारित समय से 3 घंटे पूर्व ही जो दोपहर 1:00 बजे तक 100% मतदान संपूर्ण हो गया. मतदान केंद्र पर डॉक्टर की एक टीम को भी मौजूद थी जो स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक दवाइयों के साथ लैस थे. मतदान केंद्र पर बारी-बारी से सभी मतदाताओं का स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा थर्मल स्कैनिंग कर तापमान का भी जांच किया जा रहा था. प्रखंड कार्यालय गोविंदपुर मतदान केंद्र पर 100% के साथ कुल सभी 143 मतदाताओं ने भाग लिया जिसमें सबसे अधिक 82 महिला मतदाता व 61 पुरुष मतदाता शामिल थे जिसमें जिला परिषद- 1, मुखिया- 9, पंचायत समिति- 12, वार्ड सदस्य- 121 ने अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर कई विकलांग मतदाता भी देखे गए जो बैसाखी के सहारे थे, वही प्रथम बार मतदान कर रहे विकलांग मतदाता बुधवारा पंचायत से वार्ड संख्या-7 के सदस्य शशि रंजन सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मैं पहली बार विकास के नाम पर मतदान कर रहा हूं जो क्षेत्र का विकास कर सके. गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र से 5 निरक्षर मतदाताओं ने भी अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें बनिया विगहा पंचायत से दुलारी देवी, सुघड़ी पंचायत से हुकवा देवी, गोविंदपुर से गीता देवी व विशुनपुर पंचायत से शकुंतला देवी व संजय कुमार जो  जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी निरक्षर मतदाताओं को मतदान करने के लिए एक-एक व्यक्ति साथ में थे ।