जालंधर मंडल 15 में CAA कानून बनने की ख़ुशी में बांटे गए लड्डू ।

मोदी जी की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया गया।

जालंघर ( चंद्रकांत सी पुजारी) : आज मंडल 15 में आते अम्बेडकर पार्क बूटा मंडी में CAA बिल पास हो जाने के उपलक्ष् पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी की फ़ोटो को दूध से अभिषेक किया गया और लड्डू बांट के खुशिया मनाई गई। इस अवसर पर जालंघर शहर भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान आरती राजपूत ,मंडल 15 के अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह जामवाल ,मंडल 15 के उपाध्यक्ष वरिंदर जीत सिंह करवल ,मंडल 15 के महामंत्री सन्तोष शर्मा ,महामंत्री सुशील चौहान , एससी मोर्चा प्रधान जसविंदर कुमार सोनू आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर मंडल प्रधान डॉ राहुल जामवाल ने बताया कि CAA को भारतीय संसद में 11 दिसंबर, 2019 को पारित किया गया था । राष्ट्रपति द्वारा इस विधेयक को 12 दिसंबर को मंजूरी दे दी गई थी।CAA लागू होने के बाद नागरिकता देने का अधिकार पूरी तरह से केंद्र सरकार के पास होगा। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म से जुड़े शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी। बता दें कि जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आकर बस गए थे, उन्हें ही नागरिकता मिलेगी।
जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती राजपूत ने कहा कि इस कानून से देश के संविधान को एक मजबूती मिलेगी और देश विरोधी शक्तियों पर रोक लगेगी अगर यह कानून 1947 में ही लागू हो जाता तो देश विश्व गुरु होता ।