50वां वार्षिक कीड़ा समारोह मे मोहित व प्रकृति हुई कालेज चैंपियन

आनंद कुमार.समाज जागरण.

दुद्धी/ सोनभद्र। बीआरडी कालेज दुद्धी में सोमवार को 50वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का दूसरा दिन समापन डॉ. रामसेवक सिंह यादव प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई. प्रथम व द्वितीय सत्र में संपन्न प्रतियोगिताओं में 5000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग रामबली प्रथम मनदीप द्वितीय रविंद्र तृतीया रहे. गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग मे रोहित सोनकर प्रथम अमन मिश्रा द्वितीय विशाल गुप्ता तृतीया रहे.भला प्रक्षेप छात्रा वर्ग प्रकृति प्रथम उषा यादव द्वितीय खुशी चंद्रवंशी तृतीया रहीं.लंबी कूद छात्रा वर्ग रिंकी प्रथम नेहा द्वितीय प्रकृति तृतीया लंबी कूद छात्र वर्ग मे विशाल गुप्ता प्रथम अमित कुमार द्वितीय मोहित कुमार तृतीय रहे.इस प्रकार 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर में प्रथम, लंबी कूद में तृतीय व भला प्रक्षेप में द्वितीय स्थान के कुल 24 अंक प्राप्त कर मोहित कुमार बी ए प्रथम सेमेस्टर का छात्र चैंपियन घोषित हुआ. चक्र भाला व क्रिकेट में प्रथम गोला द्वितीय व लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त कर कल 24 अंक प्राप्त कर एम ए की छात्रा प्रकृति कुमारी को चैंपियन घोषित किया गया. महाविद्यालय के इस खेल के अवसर पर डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश कनौजिया, डॉ. विवेकानंद,डॉ. राजेश यादव, डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply