माता सबरी जयंती कर्माकला डेम सबरी मंदिर परिसर मे मनाई गई:इंजीनियर सुरेश

समाज जागरण दीपक सरकार

माता सबरी जयंती के शुभ अवसर पर करमाकला डैम के पास माता सबरी मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद श्री मनोज भुइयां, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा देवी, इंजीनियर सुरेश कुमार (चेयरमैन उम्मीदवार, नगर पंचायत) शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भुईयां समाज के हजारों लोगों के साथ साथ प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप यादव, कमलेश गुप्ता, चंदन यादव, कुंदन यादव, मिथलेश यादव, रूपेश यादव इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजीनियर सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे समाज का उत्थान केवल शिक्षा से हो सकता है। शिक्षा पर जोर देते हुए श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाडेगा। बाबा साहब को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने संघर्ष को खुशी खुशी झेला और आज उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है।
भगवान राम के विषय में श्री कुमार ने कहा कि वे राजा बनने जा रहे थे लेकिन परिस्थितिवश उन्हें बनवास जाना पड़ा। भगवान राम इस चुनौती को खुशी खुशी झेले और वे भगवान बन गए। इसलिए चुनौती को हंसी खुशी झेलिए और प्रगति का राह प्रशस्त कीजिए, आप भी एक दिन भगवान बन सकते है।

Leave a Reply