माताओं ने जिवित्पुत्रिका पर रखा निराजल व्रत

पुत्र के आरोग्य और दीर्घायु की कामना

दानगंज ओंकार

माताओं ने अपने पुत्रो के आरोग्य और दीर्घायु के लिए बुधवार को जीवित्पुत्रिका निराजल व्रत रखा। घरों से लेकर मंदिरों तक पूजा पाठ सुबह से होती रही व्रती महिलाओं ने कथा की श्रवण भी किया संतान की संख्या अनुसार सोने या चांदी की जितिया धारण कर अनुष्ठान पूरे किए और दान पुण्य भी किया। इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्र के दानगंज टिसौरा, भदवां, बंतरी, धरसौना समेत दर्जनों मंदिर पर पुत्र प्राप्ति लंबी आयु की कामना को लेकर पूजा पाठ किया जहां भारी भीड़ एकत्रित होने से मेले जैसा दृश्य उत्पन हो गया। महिलाऐं और सुहागिन महिलाऐं अपने परिजनों के संग ढोल नगाडा बजते हुये मंदिर पहुंची और चना मटर उरद की दाल आठ प्रकार के फल आठ प्रकार की कहानियां सुनते हुये अपने पुत्र की प्राप्ति लंबी आयु की कामना से पूजा पाठ किया । और बुधवार को मंदिर में महिलाऐं सुहागिन महिलाओं ने पूजा पाठ अर्चनकर पुत्र प्राप्ति स्वस्थ जीवन सुख समृद्धि संपन्नता की कामना की बुढ़ऊ के मंदिर में खाने पीने, माला फूल आदि की दुकान लगने से पुरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया।

Leave a Reply