मोतीपुर के लालबोझा की प्रधान बनी शांति देवी*

*मोतीपुर के लालबोझा की प्रधान बनी शांति दे विकासखंड तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा लाल बोझा के ग्राम प्रधान की मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त हुई सीट पर कल 4अगस्त को ग्राम प्रधान *


*85 मतों से हासिल की जीत*

बहराइच ब्यूरो अशोक कुमार पाठक


बहराइच मिहीपुरवा विकासखंड तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा लाल बोझा के ग्राम प्रधान की मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त हुई सीट पर कल 4अगस्त को ग्राम प्रधान के पद पर मतदान हुआ जिसमें नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग एसडीओ निरहू राम ने बताया कि लालबोझा में सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ तथा शाम को पोलिंग बंद होने तक 73.19% वोट मतदाताओं द्वारा मत पेटी में डाले गए इस दौरान थाना मुर्तिहा कोतवाली प्रभारी शशि कुमार राणा मैं फोर्स के दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे तथा शाम को पोलिंग पार्टी ब्लॉक मिहींपुरवा परिसर में मीटिंग हॉल के बगल में बने कमरे में स्ट्रांग रूम में मत पेटियां सील की गई इस दौरान स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए थाना मोतीपुर के पुलिस द्वारा एवं अतिरिक्त फोर्स के द्वारा की जा रही है । 5अगस्त को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई जिसमें प्रथम बूथ के खुलने पर जिसमें 594 मत पढ़े थे इसमें लक्ष्मी देवी को 208 मत व शांति देवी को 256 मत तथा सरवन तारा को 118 वोट प्राप्त हुए तथा दूसरे बूथ के मत पेटी खोलने पर लक्ष्मी देवी को 90 वोट शांति देवी को 210 वोट तथा सरवन तारा को 253 वोट प्राप्त हुए इस तरह लक्ष्मी देवी को 298 शांति देवी को 466 मत तथा सरवन तारा को 381 वोट प्राप्त हुए इस तरह शांति देवी 85 मतों से ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित की गई। मतगणना के दौरान थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मिहींपुरवा संतोष कुमार सिंह एवं मुर्तिहा कोतवाली एसआई सुनील वर्मा सहित भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस फोर्स एवं फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहे।के पद पर मतदान हुआ जिसमें नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग एसडीओ निरहू राम ने बताया कि लालबोझा में सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ तथा शाम को पोलिंग बंद होने तक 73.19% वोट मतदाताओं द्वारा मत पेटी में डाले गए इस दौरान थाना मुर्तिहा कोतवाली प्रभारी शशि कुमार राणा मैं फोर्स के दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे तथा शाम को पोलिंग पार्टी ब्लॉक मिहींपुरवा परिसर में मीटिंग हॉल के बगल में बने कमरे में स्ट्रांग रूम में मत पेटियां सील की गई इस दौरान स्ट्रांग रूम की निगरानी के लि ए थाना मोतीपुर के पुलिस द्वारा एवं अतिरिक्त फोर्स के द्वारा की जा रही है । 5अगस्त को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई जिसमें प्रथम बूथ के खुलने पर जिसमें 594 मत पढ़े थे इसमें लक्ष्मी देवी को 208 मत व शांति देवी को 256 मत तथा सरवन तारा को 118 वोट प्राप्त हुए तथा दूसरे बूथ के मत पेटी खोलने पर लक्ष्मी देवी को 90 वोट शांति देवी को 210 वोट तथा सरवन तारा को 253 वोट प्राप्त हुए इस तरह लक्ष्मी देवी को 298 शांति देवी को 466 मत तथा सरवन तारा को 381 वोट प्राप्त हुए इस तरह शांति देवी 85 मतों से ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित की गई। मतगणना के दौरान थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मिहींपुरवा संतोष कुमार सिंह एवं मुर्तिहा कोतवाली एसआई सुनील वर्मा सहित भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस फोर्स एवं फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहे।