मुख्यमंत्री से मिलकर सांसद प्रदीप सिंह ने रखी अररिया के विकास की बात

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलकर अररिया एमपी ने जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध का बढ़ता ग्राफ और विकास कार्यों में हो रही देरी पर किया विस्तारपूर्वक चर्चा मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।

पटना/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

पिछड़ा जिला अररिया से आने वाले लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर अररिया के विकास एवं जनसमायाओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस औपचारिक मुलाकात के दौरान सांसद ने
जिला से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ जिले में बढ़ता अपराध और नशे के कारोबार पर जल्द से जल्द विराम लगाने का आग्रह किया। सांसद ने बिहार सरकार द्वारा जिले में लिए जा रहे विकास कार्यों में भी तेजी लाने को लेकर अपनी बात रखी, मुलाकात के बाद सांसद ने पत्रकारों से बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है, श्री सिंह ने इसके लिए सीएम का हृदय तल से आभार एवम उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।