मुफ्ती जलील के परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब से मुलाक़ात की।




रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर


नगीना:दिवंगत पूर्व विधायक मौलाना मुफ्ती जलील अहमद कासमी के परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने देवबंद स्थित उनके आवास पर उनके उत्तराधिकारी शेखुल इस्लाम, भारत के अमीर, जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी साहिब से मुलाकात की। मुफ्ती नबील अहमद रशीदी सदस्य जमीयत उलमा जिला बिजनौर ने जानकारी देते हुए कहा कि मौलाना मदनी ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर खुशी जाहिर की और हजरत शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद-उल-हसन देवबंदी की सेवाओं का जिक्र किया कि उन्होंने कितने प्रतिभाशाली और जिम्मेदार लोगों को तैयार किया, मौलाना मदनी ने मुजाहिदीन-ए-आजादी की सेवाओं को भी याद किया। इस समय मुफ्ती नबील ने मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मौलाना सैयद अरशद मदनी से मिलकर बहुत खुशी हुई. और जमीयत उलेमा हिंद का इतिहास बताते हुए उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद ही एकमात्र ऐसी पार्टी थी जिसने भारत के विभाजन का कड़ा विरोध किया, जमीयत उलेमा हिंद ने हमेशा प्यार और स्नेह का संदेश दिया,जमीयत उलेमा हिंद हमेशा शांति की राह पर चलता है इस मौके पर मौलाना वकील अहमद रशीदी, मौलाना तल्हा रशीदी, मुफ्ती कफील अहमद मजाहिरी, मुफ्ती हुजैफा रशीदी, मौलाना गफरान कासमी, मौलाना तैयबा, कारी मुहम्मद अकदास बैठक में मौजूद थे।