दुर्गा मंदिर चौक में मनाया गया राम रहीम मरकजी लंगर कमेटी के द्वारा मोहर्रम।

अमलाई। नगर परिषद के अंतर्गत पिछले 16 वर्षों से लगातार राम रहीम मरकजी कमेटी के द्वारा मोहर्रम का व कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें इस बार भी इस कार्यक्रम को बहुत ही सादगी पूर्ण हिंदू और मुस्लिम एकता के मिसाल के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से मंच का संचालन एड इकबाल अहमद एवं हाजी सलीम अहमद के द्वारा किया गया और यह ।यह कार्यक्रम अमलाई में पिछले 16 वर्षों से हिंदू और मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करता रहा है जिसमें मुख्य रूप से स्वर्गीय मोहन सिंह और उनके परिवार का विशेष योगदान रहता है इस कार्यक्रम में हिंदू पक्ष के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता शामिल रहते हैं और यह कार्यक्रम कोईलांचल का एकमात्र ऐसा कार्यक्रम रहता है जिसमें सभी हिंदू और मुस्लिम मिलकर इस कार्यक्रम को संपन्न करते हैं जिसमें मुख्य रूप से शामिल रहते हैं नौशाद इजहार खान ,अहद खान ,मोहम्मद अर्श, इंजीनियर शहबाज, साबिर ,अदनान, इजरायल पत्रकार विजय तिवारी अखिलेश सिंह सुनील, मयंक सिंह, रितिक सिंह ,मयूर सिंह हाजी समीर खान इत्यादि सैकड़ो ऐसे कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को संपन्न करते हैं और इस कार्यक्रम में लंगर के रूप में शाकाहारी एवम माशाहारी दोनो की व्यवस्था अलग अलग बनाकर की जाती है जिसमे किसी भी नागरिक को यदि वह शाकाहारी है तो उसे शाकाहारी के रूप में और यदि वह मांसाहारी है तो मांसाहारी का अलग ही लंगर बनाकर उनको प्रदान किया जाता है उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अंत में हाजी सलीम अहमद ने कमेटी तथा आम नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस हिंदू मुस्लिम एकता के मिसाल को भविष्य में भी कायम रखने का आहवान किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।