समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर
छतरपुर: मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के तहत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छतरपुर में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष चन्दन प्रकाश सिन्हा एवं मुखिया संघ उपाध्यक्ष रविंद्र राम सहायक विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार कार्यपालक अभियंता शोभन सिंह मैसेंजर त्रिभुवन सिंह के द्वारा लाभुकों के बीच बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
मौके पर चन्दन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पहले की सरकार पूंजीपतियों की सरकार थी और अपनी ताकत करीब गुरबों को डराने और धमकाने में लगा देते थी। बड़े-बड़े पूंजीपत्तियों के करोड़ों रुपए माफ कर दिए जाते थे और गांव में बसने वाले गरीब किसान मजदूर से बिजली बिल वसूलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे एफआईआर दर्ज कर उन्हें परेशान किया जाता था।
माननीय हेमंत सोरेन की सरकार ने लगातार झारखंड के गरीब गुरबों आम अवाम के सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनहित की योजनाओं पर कार्य कर रही है और 200 यूनिट तक प्रयोग किए जाने वाले सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल को पूर्णतः माफ कर दिया है। और उसी के तहत शून्य बकाया से संबंधित प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जो लोग प्रमाण पत्र लेने में असमर्थ हैं उन्हें भी चिंता करने की जरूरत नहीं है उनका भी बिजली बिल माफ कर दिया गया है।आगे भी 200 यूनिट बिजली प्रति माह प्रयोग किए जाने वाले लाभुकों का बिल माफ रहेगा। रविंद्र राम ने कहा कि सरकार लगातार जनहित का कार्य कर रही है और आगे भी कार्य करने के लिए सरकार को मजबूत करने की आवश्यकता है। कार्यपालक अभियंता शोभन सिंह ने कहा कि उनकी पूरी टीम लाभुकों को सुविधा देने में दिन-रात लगी हुई है।अब तक 1500 से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है। सुनील साहू चंद्रकांता देवी राजनंदन प्रजापति श्याम नारायण सिंह विनोद यादव महादेव यादव नंदू सिंह अनिल प्रसाद सहित 34 लोगों को आने सपोर्ट प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर दयानंद सिंह, गुड्डू कुमार,सुजीत कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।