मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के पंच पहाड़ियों का किया हवाई सर्वेक्षण अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग



दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को हेलीकॉप्टर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने वैभव गिरी पर्वत पर अगलगी की घटना का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने लगभग 10 मिनट तक राजगीर के पंच पहाड़ियों और जंगली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किए .वैभव गिरी पर्वत पर आग लगने की सूचना रविवार को मिली थी और आग ने वैभव गिरी पर्वत श्रृंखला की लगभग 4 किलोमीटर क्षेत्र को अपने चपेट में ले लिया था .इस आग ने पर्वत पर पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की दुर्लभ जड़ी बूटियों एवं अन्य कई प्रजातियों के पेड़ पौधों को जलाकर राख कर दिया. हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वन विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के साथ इस घटना को लेकर हाई लेवल मीटिंग बैठक किए .इसके पूर्व उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. हालांकि इस दौरान मीडिया कर्मियों को राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जाने से रोक दिया गया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. राजगीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे. अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वन विभाग अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक के दौरान आग लगी वाले क्षेत्रों को पुनः पहले जैसे ठीक करने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा किए. उन्होंने अधिकारियों को आग से होने वाले नुकसान की व्यापक रिपोर्ट तैयार करने और क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को बहाल करने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं .आग से होने वाले नुकसान और पर्यावरण पर इसके प्रभाव पर अपनी चिंता व्यक्त की है, उन्होंने अधिकारियों से भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए हैं .बिहार के लोकप्रिय पर्यटक स्थल राजगीर के लिए वैभव गिरी पर्वत पर आग लगी की घटना से बड़ा झटका लगा है. यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता प्राकृतिक दृश्य और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है ,जो पूरे भारत और विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करता है. इस घटना ने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है ,और इस घटना का जायजा लेने के लिए खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे जहां, उन्होंने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिए और भविष्य में इस तरह की घटना दुहराई ना जाए इसके लिए सजग रहने के लिए कहा गया है.