मुंबई समाज जागरण डेस्क
मुंबई 10 फरवरी 2025। रेलवे ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन से रेल परिचालन बंद करने का निर्णय का खंडन किया है। सेंट्रल सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “… यह निर्णय रेलवे का नही बल्कि स्थानीय प्रशासन का है जो कि प्रयागराज मे भक्तों की संख्या मे लगातार होते वृद्धि को देखते हुए किया गया है। सीपीआरओ ने कहा है कि सिर्फ प्रयागराज स्टेशन से कुछ समय तक परिचालन बंद रहेगा, जबकि 8 अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेलवे का परिचालन सामान्य रूप से जारी है।
बताते चले कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन से परिचालन बंद होने की खबर सोशल मिडिया पर चलने के बाद रेलवे मे यह जानकारी साझा की है। जिसमे रेलवे से कहा है कि सिर्फ एक स्टेशन के परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है जिसका अनुरोध स्थानीय प्रशासन ने किया था। बांकी के सभी 8 स्टेशनों से परिचालन सामान्य रूप से जारी है।