नगर निगम 5 दिसम्बर से हटाएगा अतिक्रमण, माइक से दी गई चेतावनी

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण,ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड)04 दिसम्बर 2024:– आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख सड़क पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि भारती ने माइक के जरिए सड़कों पर घूम-घूम कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व 24 घंटे की मोहल्लत दी गई थी।लेकिन बुधवार को पर्याप्त पुलिस बल प्राप्त नहीं होने के चलते अभियान को एक दिन के लिए टाल दिया गया है ।नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि गुरुवार को आदित्यपुर थाना रोड, नगर निगम जाने वाली सड़क समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।