मुरादनगर नगर पालिका परिषद के द्वारा कई बार आयोजित बैठकों में नगर में स्थित राष्ट्रीय एकता पार्क का निर्माण एंव सौंदर्यीकरण कराए जाने को लेकर कई बार कागजों पर कार्य योजना तैयार की जा चुकी हैं लेकिन आज दिन तक यह कार्य जमीनी स्तर पर शुरू नहीं हो पाए हैं हालात यह है कि एक तरफ जहां पार्क में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर हरियाली गायब है पार्क नहीं होने से बच्चे और वृद्ध लोग खेलने और घूमने योग करने के लिए परेशान हो रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कराए जाने को लेकर लोगों को सपने दिखाए जा चुके हैं लेकिन इन सभी कार्यों की शुरूवात कब से होगी और यह कब तक बनकर तैयार हो जाएंगे इसका जवाब न तो जनप्रतनिधियों के पास है और नही नगर पालिका के आला अधिकारियों के पास है और नगर में स्थित राष्ट्रीय एकता पार्क को सौंदर्यीकरण कराए जाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों का रुझान न होने के कारण नगरवासी पार्क का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं और आपको यह भी बता दें कि मुरादनगर नगर पालिका के आला अधिकारी क्षेत्र वासियों को झूठा आश्वासन देकर गुमराह कर रहे हैं