धनपुरी ।शासन निर्देषानुषार नगर पालिका परिषद् धनपुरी के इण्डोर स्टेडियम में दिनॉक-22.01.2025 को आनन्द उत्सव 2025 का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा, अध्यक्ष, न0पा0परि0 धनपुरी, एवं विषिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता शर्मा, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेस्डर धनपुरी, एवं पार्षदगण श्रीमती पूजा कोल, श्रीमती चन्द्रकांता कोलम, श्रीमती दिव्यरेखा सिन्हा, आनन्द कचेर, भोला पनिका, स्कन्द सोनी, प्रवीन बडोलिया की गरिमामयी उपस्थिति में परम्परागत खेल रस्सी कूद, कबड्डी, रस्सीकसा, नीबू दौड़, बोरा दौड़, खो-खो, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, सांस्कृतिक गीत का आयोजन किया गया ।