
*ब्रेकिंग न्यूज सिंगाही*
*
चेयरमैन सिंगाही उत्तम कुमार मिश्र एवं नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने अपना आशिर्वाद देकर भेजा
सिंगाही खीरी–नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के वार्ड नंबर 12 हनुमान मंदिर से छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए कांवड़ियों को पूजन, तिलक, चंदन, वेदमन्त्र उच्चारण कर पंडित सुरेश त्रिवेदी ने उत्तम कुमार मिश्र,और नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों के द्वारा कराया फिर सभी लोगों ने अपना अपना आशिर्वाद देकर चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र, सुनील बत्रा, प्रदीप पुरवार (पूर्व चेयरमैन),कमल जायसवाल (नामित सभासद), जोगेंद्र शाक्य (सभासद प्रतिनिधि), बब्लू गुप्ता (सभासद प्रतिनिधि), उमाकांत कटियार (सभासद प्रतिनिधि), संदीप गुप्ता,दारा सिंह, गिरिजेश ठठेरा(सभासद प्रतिनिधि), हृदयेश गुप्ता (सभासद, राहुल गुप्ता (सभासद प्रतिनिधि), राहुल सोनी, मिथलेश कुमार, बालगोविंद राजपूत, आदि अनेक सम्भ्रांत व्यक्ति और (थाना प्रभारी सिंगाही) राज कुमार सरोज पुलिस बल के साथ इस कांवड यात्रा को सिंगाही वार्ड नंबर 12 से छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए अपना अपना आशिर्वाद देकर गोला गोकर्णनाथ के लिए भेजा।
*📡📡 दैनिक समाज जागरण समाचार पत्र से ब्रेकिंग न्यूज के साथ 🖋️🖋️📝📝 प्रभाकर गीता त्रिपाठी*