नेशनल अवार्डी विपुल जैन ने लगाया एक पौधा माँ के नाम

दिल्ली।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई गई एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के अंतर्गत नेशनल अवार्डी एवं मशहूर सोशल वर्कर विपुल जैन ने भी अपनी माँ के नाम एक पौधा लगाया।

इस मौके पर विपुल जैन ने कहा कि मानसून का आगमन हो चुका हैं और हर तरफ नजारों के खुशनुमा होने की उम्मीद की जाती है। कुदरती लिहाज से देखें तो हरियाली मन मोह रही है और यही मौका है जब हम मिलकर खूब पौधे लगाये,क्योंकि बरसात के पानी में पौधे आसानी से बड़े होकर वृक्ष का रूप धारण कर लेते हैं और फिर कई साल ये मानव समाज को फायदा पहुंचाते रहेंगे। साथ ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोककर हमें स्वस्थ और लंबा जीवन प्रदान करेंगे। यू भी हमारी संस्कृति में पेड़-पौधों का काफी महत्व है।दुनियाभर में आबोहवा की जो हालत होती जा रही है, उसमें यथा संभव पौधों को लगाकर ही जीवन की उम्मीद की जा सकेगी। सभी को वृक्षों की देखभाल करनी होगी, क्योंकि ये प्रकृति के सर्वोत्तम उपहारों में से एक है। विपुल जैन ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए, ताकि हमारा वातावरण साफ और स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल करते हैं और बच्चे अपने माता-पिता से प्यार करते हैं, उसी तरह हमें पेड़ पौधों से प्यार करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि पेड़ पौधों से हमें साफ- स्वच्छ हवा तो मिलती ही है, साथ ही अच्छे फल भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।