भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने किया पत्रकारों को सम्मानित

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने किया पत्रकारों को सम्मानित
-हिन्दी पत्रकारिता दिवस
-अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के सभागार में हुआ भव्य आयोजन
-संगठन के प्रांतीय महासचिव ने दिया आश्वासन, पत्रकारों संग खड़ा रहेगा संगठन

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण

बलिया : पत्रकारों के हितों की लड़ाई मनोयोग से लड़ने वाला तथा पत्रकार के साथ सदैव खड़ा संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मंगलवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। आयोजन अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के सभागार में हुआ। आयोजन में जिले के दर्जन भर अग्रणी पत्रकारों को प्रशस्तिपत्र और अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में जिले के पत्रकारों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने पत्रकारिता को वर्तमान परिवेश की अहम बताया। इस दौरान पत्रकारों के समक्ष खड़ी होने वाली चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में शुद्ध रूप से अपना योगदान देने वाले पत्रकार अपने लेखनी के बदौलत जो निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करते हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण कुमार सिंह “गामा” ने कहा कि पत्रकारिता करने वालों के समक्ष तमाम चुनौतियां आती हैं, इसके बावजूद वे निष्पक्ष होकर खबरों का निष्पादन करते हैं। जिसकी बदौलत आज भी तानाशाही व्यवस्था चलाने में लोग डरते हैं। पत्रकारिता में कितनी भी गिरावट आई है लेकिन आज भी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता पर ही लोगों को भरोसा है। वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र को व्यवसाय का क्षेत्र बनाए जाने के कारण पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां खड़ी हुई हैं। पत्रकार चाहकर भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने में अपने को असहज महसूस कर रहा है। कार्यक्रम के आयोजन और संगठन के प्रांतीय महासचिव मधूसूदन सिंह ने आश्वासन दिया कि संगठन पत्रकारों के हितों में सदैव खड़ा रहेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आए पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह, राणा प्रताप सिंह, नरेन्द्र मिश्र, विनय कुमार, ओमप्रकाश राय, संजीव सिंह, सुनील सेन, जमाल आलम, अजीत ओझा, संतोष कुमार शर्मा, डॉ. सुधीर ओझा, एजाज आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह ने और संचालन रविप्रकाश सिन्हा ने किया।