राष्ट्रीय बालिका दिवस व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन

बालिकाओं के समग्र विकास के मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर मे छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक श्री डी. ए. प्रकाश खाण्डे ने व्याख्यान दिये और बताये कि भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है | इसका उद्देश्य है- बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके समाज में उन्हें विकास के लिए समान अवसर देना, समाज मे बालिकाओं को सम्मान दिलाना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना, भारत में लैंगिक भेदभाव को दूर करना |

   24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी इसलिए 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा था कि एक महिला देश की प्रधानमंत्री बन गई थी, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा मे सार्थक और सराहनीय कार्य है |

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा समाज में उनके विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करना है और सबसे जरूरी बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर बात करना

Leave a Reply