कानपुर, विशेष संवाददाता। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जहां लगातार पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा को लेकर कार्य करता रहता हैं वहीं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे पत्रकारों, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों को समय समय पर सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाता रहता है। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के कानपुर मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा के आवास विनायकपुर, कानपुर में नव निर्वाचित कमेटी, पदाधिकारियों व पत्रकारों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह पंवार जी सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया/उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त समिति ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर सैकड़ो पत्रकारों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहे परमपूज्य महंत आशुतोष गिरि व परम पूज्य मनोजानंद (गोल्डन बाबा) ने समस्त पत्रकारों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में सहभागिता निभाते नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने सभी पत्रकारों को संगठित रहते हुए एक दूसरे का साथ देने की बात कही और किसी भी समस्या पर संगठन को लिखित सूचना देकर संगठन से सहयोग लेने को कहा। संगठन निश्चित ही किसी सच्चे पत्रकार की कलम को झुकने या टूटने नहीं देगा। संगठन मंच में संबोधन करते हुए अयोध्या टाइम्स संपादक बृजेश मौर्य ने संगठन नीतियों की प्रशंसा करते हुए पत्रकारों के उत्थान पर साथ देने को कहा वही दैनिक रोजाना टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार (ब्यूरो चीफ) विनय प्रकाश मिश्रा को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा माल्यार्पण व सर्टिफिकेट देकर कर सम्मानित किया। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला महामंत्री एस पी सिंह ने संगठित रहते हुए हर पत्रकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को कहा वही जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन ने नेशनल मीडिया प्रेस क्लब को भारत का इकलौता ऐसा संगठन बताया जो हर पीड़ित पत्रकार की आवाज बनता है और हर तरह से सच्चे पत्रकारों की आवाज बनता है। मुद्दे की खबर के संपादक सतेंद्र मौर्य ने छोटे बड़े पत्रकारों का भेदभाव छोड़कर संगठित रहते हुए एक दूसरे का साथ देने का आवाहन किया।
कार्यक्रम आयोजक नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा द्वारा सभी अतिथियों का भव्य तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कमेटी द्वारा संतोष कुशवाहा का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार, मण्डल अध्यक्ष सामाजिक क्लब से कृष्णा शर्मा, जिला कमेटी से जिलाध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन, जिला महामंत्री एस पी सिंह, जिला मंत्री सौरव वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन, जिला सूचना मंत्री शिवांगी वर्मा, जिला प्रचार मंत्री बबिता वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहन गौतम एवं नितिन कुमार, सामाजिक क्लब से मनोनीत जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र शुक्ला, जिला सूचना मंत्री सीमा श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी विजय कुमार, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, नगर संवाद मंडल ब्यूरो प्रमुख विजय कुमार, पूर्व जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, पूर्व जिला प्रचार मंत्री सुहैल मंसूरी, पूर्व जिला कार्यकारिणी जुबैर खान, पूर्व सचिव अनिल सिंह चौहान, पूर्व मीडिया प्रभारी शादाब खान, राज वर्मा,अनिल सैनी, अनिल सविता, अनुराग पांडेय सहित सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में रहे उपस्थित।