बालमन को प्रेरणादायक ऊर्जा प्रदान करती हैं राष्ट्रीय सामाजिक सिनेमा

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी बालमन को प्रेरणादायक ऊर्जा प्रदान करती है राष्ट्रीय सामाजिक देशभक्ति सिनेमा। यह मनोरंजन का सबसे अधिक सुलभ,प्रभावशाली सशक्त माध्यम है।ऐतिहासिक फिल्मों ने देश की आजादी में जान डाली थी जहां देशवासी आजाद भारत मे नए भारत का दर्शन कर रहे हैं।
उक्त बातें हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ‘ननिहाल’ पिक्चर के नायक प्रमोद सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।डायलॉग संग कला का प्रदर्शन कर बच्चों,शिक्षकों को गुदगुदाया और हंसाया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने फ़िल्म के नायक प्रमोद सिंह को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर अपने सम्बोधन में कहा कि पहले की सिनेमा सामाजिकता का माध्यम रहीं सदैव समाज को दिशा देने का कार्य करती रहीं बच्चे उन्हें ही देखकर आदर्श प्रस्तुत करें।
समर कैम्प समापन अवसर पर खेलो में रस्साकसी, अंताक्षरी, कबड्डी,तथा विविध संगीत व नृत्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रहीं। इस अवसर पर डॉ0 सर्वदेव सिंह, प्रधानाचार्य शेरबहादुर विश्वकर्मा, प्रीति राय,आशा यादव,स्नेहलता सिंह, संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य अध्यापक अध्यापिका शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply