अररिया में भारी बहुमत से जीत होगी एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह की: रंजीत यादव

जोकीहाट विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रंजीत यादव से आत्मीय मुलाकात के बाद खुश दिखे प्रदीप सिंह

अररिया लोकसभा सीट से भाजपा टिकट की दौड़ में युवा दिलों के धड़कन रंजीत की चर्चा रही थी जोरों पर

प्रदीप सिंह के नामांकन सभा में उनकी अनुपस्थिति भी लोगों की जुबां पर रही थी

जिला भाजपा कार्यालय अररिया में राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की उपस्थिति में रंजीत प्रदीप के बीच फिर जुड़ा दिल

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

यादव बिरादरी एवम बहुसंख्यक वर्ग से आने वाले युवा दिलों के धड़कन जोकीहाट से भाजपा के प्रत्याशी रहे रंजीत यादव अररिया संसदीय सीट से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार थे। भाजपा नेतृत्व ने इस बार भी निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह पर भरोसा जताया और उन्हें पार्टी का सिंबल दिया। टिकट दौड़ में रंजीत के रहने से दोनों के बीच दूरियां बढ़ी। चूंकि ये लोग पुराने और खांटी भाजपाई हैं रंजीत और प्रदीप सिंह का पुन: आत्मीय मिलन जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की उपस्थिति में हुई।

युवा दिलों के धड़कन भाई रंजीत यादव ने कहा कि उनकी भारी मतों से जीत में कोई किंतु परंतु नहीं है। भाजपा है तो भरोसा है।
उन्होंने कहा कि पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी बड़े भाई प्रदीप सिंह हीं इस सीट से जीतेंगे। अन्य प्रत्याशी जमानत बचाने के लिए जी तोड़ परिश्रम कर रहे हैं।
भाजपा जो कमिटमेंट करती, उसे पूरा भी करती है

कद्दावर बी जे पी नेता रंजीत यादव ने पीएम मोदी के कार्यकाल
की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जो कमिटमेंट करती, उसे पूरा भी करती है जो गरीब बच गए हैं उन्हें भी अब पक्का मकान मिलेगा । उन्होंने लोगों से बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिलने से उत्साहित रंजीत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मोदी जी की सरकार में अब तक 4 करोड़ गरीब लोगों को पक्का मकान दिया जा चुका है। अगले पांच सालों में और तीन करोड़ लोगों को पक्का मकान दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को 2047 तक विकसित और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत विकसित होगा तब बिहार भी समृद्ध और विकसित होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज प्रधानमंत्री जब भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं तो विरोधी तिलमिलाए हुए हैं। प्रधानमन्त्री ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाना होगा। बिहार में भी डबल इंजन की सरकार बनने के बाद सरकार ने कानून बनाया है कि बालू, जमीन और शराब माफियाओं को जेल जाना होगा या प्रदेश छोड़ देना होगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आपका दिया गया एक-एक वोट प्रधानमन्त्री को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनाने से कोई नहीं रोक सकता। आप किसी के बहकावे में नहीं आवैं और यहां कमल निशान पर बटन दबाएं। जय भाजपा तय भाजपा।