श्रावणी मेले के दौरान विशेष चौकसी बरतने की जरूरत 


जयनगर नित्यानंद झा राजू 06 जुलाई 
जयनगर गुरुवार को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के कक्ष में डीएसपी विपल्व कुमार ने अनुमण्डल क्षेत्र के थाना अध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी सह समीक्षा बैठक आयोजित की। समीक्षा बैठक के दौरान डीएसपी विपल्व कुमार ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों  से कहा कि श्रावणी मेला शिवालयों मंदिरों समेत आगामी पर्व त्योहार को ले विशेष चौकसी बरते। कमला नदी में जलाभिषेक को जल बोझने आये श्रद्धालुओं कांवरियों आम लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता हैं।  क्राइम कंट्रोल तथा शराब धंधेबाजों पर नकेल कसना निरंतर जारी रखने की  हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।   लंबित कांडों की समीक्षा कर लम्बित  कांडों का निष्पादन जल्द करने, केसों के संधारण, विभिन्न विभागीय कागजातों अभिलेखो  की गहन जाँच की और  समीक्षा करते हुये अभियान के तहत फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।  क्राईम सह समीक्षा बैठक में  सर्किल इंस्पेक्टर आर के भानू , जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , बासोपट्टी के एएसआई सुरेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।