खंड बहल के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला मंढ़ोली कलां की जेबीटी शिक्षिका नीलम को संपर्क स्टार स्कूल व स्टार टीचर के अवार्ड से नवाजा गया

दैनिक समाज जागरण, ( महेन्द्र प्रजापत बहल )

बहल, 31 मार्च। खंड बहल के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला मंढोलीकलां की जेबीटी शिक्षिका नीलम को संपर्क स्टार स्कूल व स्टार टीचर के अवार्ड से नवाजा गया है। शिक्षिका नीलम को यह अवार्ड राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय भिवानी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संपर्क फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से भेंट किया गया है। राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला मंढोलीकलां को सत्र 2023-24 के लिए संपर्क स्टार टीचर और स्टार स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी बहल शिवकुमार, तोशाम से विजय सांगवान, कैरू ब्लाक के अनिल कुमार और जिला संपर्क को-आर्डिनेटर मनीष कुमार के हाथों से शिक्षिका को सम्मानित करवाया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षिका नीलम को यह सम्मान शैक्षिक गतिविधियों सहित स्कूल की रखरखाव की बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए दिया गया है। अवार्डिड शिक्षिका को बहल खंड के समूचे शिक्षक समाज ने बधाई दी है।

Leave a Reply