पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा- नेहरू युवा केन्द्र हज़ारीबाग के द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सरैया मैदान में बीते गुरुवार को प्रारम्भ होकर दूसरे दिन शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, लांग जम्प,हाई जम्प ,400 मीटर रेस,200 मीटर रेस जैसे खेलों को शामिल किया गया था।बालक वर्ग फुटबॉल में कुल आठ टीमों ने भाग लिया ।फाइनल मैच गरवा एवं अरार की टीम के बीच खेला गया,जिसमे गरवा की टीम ने 2/0से बढ़त बनाकर विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया।400 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान गौतम कुमार एवं द्वितीय स्थान सुमित कुमार,सनी कुमार,का रहा वहीं लांग जम्प में प्रहलाद कुमार प्रथम ,बादल कुमार द्वितीय एवं गौतम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग कबड्डी खेल प्रतियोगिता में सरैया बनाम गरुकुरहा के बीच खेला गया जिसमें सरैया की टीम विजेता रही,एवं उपविजेता का खिताब गरुकुरहा की टीम ने प्राप्त किया।200 मीटर रेस बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नीतू कुमारी,द्वितीय स्थान आरुषि कुमारी एवं तृतीय स्थान राधिका कुमारी का रहा।खेल प्रतियोगिता में मैच रैफरी की भूमिका संजय पासवान ने निभाई।इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पदमा उपप्रमुख सतेंद्र राणा, सरैया पंचायत की मुखिया शांति देवी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता,उपमुखिया चिंतामणि यादव,पूर्व उपमुखिया सुरेश पांडेय,मैच संचालक सिंकंदर यादव,नकुल रविदास,पवन कुमार,ऋषि कुमार,सोनू कुमार संदीप सिंह, लालू यादव,निशांत कुमार आदि की उपस्थिति रही।