ईचाडीह गांव में 10 दिन बाद लगा नया ट्रांसफार्मर, लोगों में खुशी

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के ईचाडीह गांव में 10 दिन के बाद खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव , वार्ड सदस्य श्रीमती सानु कुम्हार ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने से अंधेरा में रात गुजारना पड़ रहा था। क्षेत्र में हाथियों का उत्पात फिर तीन दिनों तक भारी बारिश के बीच डर के साए में बीन बिजली रात गुजारना बहुत ही तकलीफ दायक रहा । ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई थी,मगर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर देने में आज कल करने लगा । पूर्व जिप उपाध्यक्ष को सुचना देने के बाद उनके प्रयास से विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर लगाए जाने से 10 दिन बाद गांव में बिजली बहाल हुआ। बिजली बहाल होने से ग्रामीण राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बिजली जलते ही खुशी का इजहार किया। वहीं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि 10 दिनों से गांव में बिजली गुल थी । विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर देने में आज कल करते हुए टाल मटोल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिलते ही बिजली विभाग से संपर्क कर ट्रांसफार्मर दिलाया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का आतंक है, बच्चों का पढ़ाई और आनलाइन सेवा भी बाधित हो गया था। ट्रांसफार्मर लगाए जाने से बिजली बहाल हुआ। मौके पर कर्ण कुमार,समीर कुमार,विजय ,राम भजन कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply