खन्नाथ: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सोहागपुर मे नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित संस्था पथ प्रगति समाज कल्याण समिति द्वारा ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति खन्नाथ के सहयोग से ग्राम पंचायत खन्नाथ मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया,आयोजन मे मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप मे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मे विकासखंड समन्वयक प्रिया सिंह बघेल उपस्थित रही,कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के सरपंच सुरेश बैगा ने की बैठक का संचालन एवं आभार नवांकुर संस्था के अध्यक्ष डॉ राज पाण्डेय ने किया व विशेष सहयोगी के रूप के सुनित सिंह शामिल थे।बैठक का उद्येश्य ग्राम वासी को जागरूक करना रहा,कार्यक्रम मे स्वागत भाषण मे नवांकुर संस्था प्रमुख डॉ राज पाण्डेय ने बताया की जन अभियान परिषद के द्वारा विकासखंड अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर मे एक आदर्श ग्राम का चयन करना है और उस ग्राम मे कुछ विषयों पर जागरूकता के माध्यम से ग्राम वासियों के स्वप्रेरणा,व पंचायत के द्वारा चयनित विषयो पर ग्राम को आदर्श बनाना है। बिकासखंड समन्वयक प्रिया सिंह ने कहा की सोहागपुर विकासखंड को पांच सेक्टरों में बाँटा गया है और खन्नाथ गांव को खैरहा सेक्टर अंतर्गत आदर्श ग्राम के रूप मे चयन किया गया है इस गांव मे परिषद द्वारा चयनित प्रस्फूटन समिति के सदस्यो व ग्राम जन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर आदर्श बनाना है।मुख्य वक्ता के रूप मे जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय ने पूरे विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने बताया की गॉवों मे पूर्व समय मे पंच परमेश्वर द्वारा गांव के विवाद गांव मे ही निपटा दिये जाते थे तो क्यू न अब पुनः ऐसी व्यवस्था बनाई जाये की छोटे विवाद गांव मे ही ख़त्म किये जाये। ग्राम वासी ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती की ओर अग्रसर हों और धीरे धीरे इस गांव को सौ प्रतिशत जैबिक कृषि का गांव बनाया जाये। इस कार्यक्रम मे जन अभियान परिषद के अधिकारी,नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि,प्रस्फूटन समिति के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।