नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा,में तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्रा हुए शामिल।



दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 20 नवंबर 2022 :-

औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के देव में उधमचंद स्मृति पुस्तकालय देव के द्वारा निशुल्क प्रतिभा खोज प्रतियोगिता रविवार को परीक्षा आयोजित किया गया। इस परीक्षा देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय देव में रखा गया। दोनो केंद्रो पर कुल तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दिया।इस प्रतियोगिता परीक्षा की आयोजक संस्था के सचिव सुधीर सिंह ने बताया कि परीक्षा तीन ग्रुपो में ली गई। पहले ग्रुप में वर्ग 6 से 8, दूसरे ग्रुप में 9 से 10 एवं तीसरे ग्रुप में वर्ग 11 से 12 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लिया गया।

परीक्षा के सफल संचालन में आयोजक संस्था के सदस्यों एवं दोनो स्कूलों के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया और वीक्षक की भी भूमिका निभाई। परीक्षा के प्रायोजक देव के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, ने बताया कि यह स्टूडेंट्स को कंपीटीटिव बनाने के उदेश्य से दो घंटे की यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही हैं। परीक्षा में
पूछे गये। प्रशनों
के आधार पर

तीनों ग्रुपों में से सफल प्रतिभागियों का चयन किया जाएंगा। सभी सफल प्रतिभागियों को 26 नवम्बर को आयोजित होनेवाले पारितोषिक वितरण स्मारोह में उनकी ओर से सम्मान, प्रशस्ति पत्र, मेडल, शील्ड, मोमेंटो, शैक्षिक सामग्री देकर पुरस्कार प्रदान किया जाएंगा।

इस कार्यक्रम के सफल बनाने में राजकुमार संयोजक, गुड्डू राय, रमेश शर्मा, दिलीप राज, प्रमोद जी, बैजनाथ जी, मनोज जी, अरुण सेठ, रामसेवक जैस्वाल, नरेश गुप्ता, देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे, धनंजय सिंह, योगेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, राजेंद्र कुमार के साथ-साथ सैकड़ों शिक्षक का सहयोग रहा।