समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर से जाति आधारित गणना की चर्चा शुरू हो गई है। जातीय गणना के आंकड़ों पर राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद नीतीश सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर किसी को लगता है कि आंकड़े फर्जी हैं तो सरकार उसकी जांच कराने के लिए तैयार है। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे थे। पटना के बापू सभागार में आय़ोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में हुए जातीय गणना के आंकड़ों को फर्जी बताया था और कहा था कि जातीय गणना के नाम पर बिहार की सरकार ने राज्य की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है हालांकि यह और बात है कि बिहार में जाति आधारित गणना तब हुई थी जब कांग्रेस खुद बिहार सरकार में सहयोगी थी। राहुल गांधी के इस बायान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जेडीयू ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार में जेडीयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी अपने बयान से अपने खुद को ही हास्यास्पद बना रहे हैं। जातीय गणना को लेकर उन्होंने जो बयान दिया वह पूरी तरह से हास्यास्पद है। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अफसोस की बात यह है कि जातीय गणना की शुरुआत हुई और आंकड़े आए तो कांग्रेस शुरू से अंत तक समर्थन करती रही और आज वह इसे फेक बता रहे हैं। राहुल गांधी बिना किसी प्रमाण के बोल रहे हैं। अगर किसी को इसपर संदेश है तो वह बता दे सरकार तुरंत इसकी जांच कराएगी। इसको लेकर आजतक एक भी अप्पति दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी ने उस वक्त साथ दिया था और आज वह इसे जाली कह रहे हैं। राहुल गांधी को इंडियन स्टेट और इंडियन गवर्नमेंट में फर्क नहीं पता है, उनसे हम क्या उम्मीद रखे। बार-बार राजद के नेता ये दावा करते हैं कि उन्होंने ही जातिगत गणना कराई थी। हमने तो विधानसभा में कहा है कि सभी दलों के सहयोग से बिहार में जातीय गणना कराई गई है। राहुल आज उसी आंकड़े को जाली कह रहे हैं, उनके व्यक्तित्व पर संदेह है। वहीं राहुल के संविधान खतरे वाले बयान पर विजय चौधरी ने कहा कि एक डायरी रख लेने से पूरे संविधान का ज्ञान प्रदर्शित होता हैं ऐसा नहीं है। उनको मूल बात कहनी चाहिए कि किस मायने में संविधान खतरे में है। राहुल गांधी यह बताएं कि किस हिसाब से संविधान खतरे में है। वहीं आने वाले आम बजट पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है। 11500 करोड़ का स्पेशल राशि दी गई है। केंद्र से अपना रुख साफ किया है वह बिहार को मदद करेंगे।