नहीं टुटा ताला और हो गयी चोरी, जमी खागया या आसमान कंहा गया समान

90 हजार क़ीमत की चोरी को पुलिस ने दर्ज किया 30 हजार
जागरण
ब्योहारी। ब्योहारी थाना अंतर्गत एक ऐसा अजब – गजब का मामला सामने आया है जंहा ताला लगा की लगा ही रह गया और समान गायब हो गया है ऐसे मे सवाल यह है कि समान को जमी खा गयी या आसमान निकल गया, आखिर कंहा गया समान जो जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा। फिर हाल पुलिस अज्ञात मे चोरी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
बीआरसीसी ने लिखायी थाने मे रपट –
जनपद शिक्षा केंद्र ब्योहारी अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कक्षा 03 एवं 04 को पढ़ाने वाले शिक्षको का प्रशिक्षण 27/08/2024 से बीआरसी के पास अशासकीय सरास्वती हायर सेकंड्री स्कूल के निर्माणधीन नवीन भवन मे संचालित किया जा रहा था। दिनांक 01/09/2024 को प्रशिक्षण उपरांत कर्मचारी जितेंद्र द्विवेदी द्वारा सभी कमरों मे ताला बंद कर घर चले गये एवं दिनांक 02/09/2024 को सुबह 9 बजे साफ – सफाई हेतु ताला खोला गया तो कक्ष क्रमांक 2 से प्रशिक्षण कार्य मे लगे कम्प्यूटर 01 सेट , प्रोजेक्टर 01 सेट एवं एक नग फराटा फैन गायब था जिसकी सूचना प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी को जितेंद्र द्विवेदी द्वारा दी गयी। सूचना लगते ही प्रशिक्षण प्रभारी शिवबहादुर सिंह द्वारा उक्त घटना की सूचना बीआरसीसी मनोज कुमार गुप्ता को दी गयी। घटना की जानकारी लगते ही बीआरसीसी एवं बीएसी घटना स्थल पंहुच कर जानकारी ली एवं उक्त बात की सूचना थाना मे दिया गया जिस थाना ब्योहारी मे अज्ञात मे चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

संदेहियो से हुई पूँछ – तांछ तो हो सकता है चोरी का खुलासा –
बीआरसीसी मनोज केशरवानी द्वारा बताया गया कि विद्यालय परिषर मे 10 बाहरी लेवर रात्रि मे रुकते है उनसे पूँछ – तांछ किया गया कि एक चाभी आपलोगो के पास भी है तब उन लोगों के द्वारा बताया गया कि हमारे पास चाभी नहीं है। ऐसे मे सवाल यह है कि जब ताला टुटा नहीं है लगा हुआ है तो फिर प्रशिक्षण हेतु रखी समाग्री की चोरी किसने और कैसे कर ली यदि पुलिस बारीकी से जांच की तो उसका खुलासा हो सकता है।

90 हजार कीमत की जगह पुलिस ने दर्ज की 30 हजार –

           प्रशिक्षण हेतु रखी समाग्री जो चोरी हो गयी है उसकी कुल क़ीमत 90 हजार बतायी जा रही है जिस पर आरोप है कि पुलिस द्वारा 90 हजार के जगह पर 30 हजार ही दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा ऐसा क्यों किया गया है ये तो वही बता सकते है।