अभी तक सात लोगों ने चुनाव लड़ने हेतु कटाया है एन आर
अररिया/ डा. रूद्र किंकर वर्मा।
नॉमिनेशन के प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया।09अररिया संसदीय सीट से दिनांक 12.04.2024 को शून्य नामांकन हुए हैं। साथ ही अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर 07 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया है। ज्ञात्वय हो कि नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर नाम-निर्देशन प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय, अररिया से प्रत्येक कार्य दिवस को प्राप्त किया जा सकता है