सोन नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

ब्यूरो चीफ़/ दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। बीते शनिवार को दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गए युवक का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और गोताखोरों की टीम स्टीमर की मदद से लगातार युवक के शव की तलाश कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोपन गांव निवासी विक्की श्रीवास्तव (32 वर्ष) पुत्र गुड्डू श्रीवास्तव शनिवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ सोन नदी के छठ घाट पर नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। उसके दोस्तों ने तत्काल उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। बीती शाम से ही रेस्क्यू अभियान जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस स्थानीय गोताखोरों के जरिए सघन तलाशी अभियान चला रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि शव की तलाश में रविवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जिसके बाद युवक की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है, और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply