प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव 18 मतों से पारित गंवानी पड़ी कुर्सी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 13 जनवरी 205 सोमवार को प्रखंड मुख्यालय नबीनगर स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख लव कुमार सिंह ने किया। वहीं बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में जिला अपर समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शी, कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार मौजूद थे।बैठक मे 35 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।वहीं चर्चा के उपरांत मतदान कराया गया जिसमें प्रमुख चित्रा कुमारी के पक्ष में 15 मत प्राप्त हुआ वहीं विरोध में 18 मत पड़े।दो मत अवैध घोषित हो गया। इस तरह प्रमुख चित्रा कुमारी के बिरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव 15– 18 मतों से पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रमुख की कुर्सी गवानी पड़ी। पुनः समय निर्धारित होने के बाद प्रमुख का चुनाव किया जाएगा। मौके पर बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर को पंचायत समिति के 12 सदस्यों द्वारा प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देकर विशेष बैठक कर चर्चा कराने की मांग की गई थी लेकिन निर्धारित अवधि में प्रमुख द्वारा विशेष बैठक न बुलाए जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह द्वारा 13 जनवरी सोमवार को विशेष बैठक आहूत किए जाने की सूचना सभी समिति के सदस्यों को हस्तगत कराया गया था। बीडीओ ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है सारा प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौप दिया जाएगा उसके बाद आदेश मिलने पर प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा।

Leave a Reply