कार पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इटावा पुलिस ने स्कोर्पियो कार पर स्टंट करने वाले एक युवक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये स्कोर्पियो का एमबीएक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान करते हुए 15 हजार 500 रूपये का जुर्माना ठोका है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा स्टंट करने वालों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी के क्रम में एक स्कोर्पियो कार पर युवक का स्टंट करते हुये रील बनाते हुये वीडियो प्राप्त हुआ जिसका तत्काल सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुये प्रभारी यातायात इटावा को अवगत कराते हुये स्कोर्पियो का एमबीएक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 15 हजार 500 रूपये का चालान किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की जाती है कि मोटर साइकिल व कार चलाते समय स्टंट न करें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा बच्चों को मोटर साइकिल व कार से स्टंट न करने दें।
इस कार्यवाही में इटावा पुलिस ने मोटर साइकिल व कार पर स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है। पुलिस उनिरीक्षक यशोदा रानी,का०अभय शुक्ला,का०अमन चौधरी, का० शैलेन्द्र यादव, का०राहुल प्रजापति, का०नीरज पाल सामिल रहे।