नाम वापसी के दिन किसी ने नाम नहीं लिया वापस, अररिया के चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते नजर आएंगे सिर्फ 9 उम्मीदवार

संवीक्षापरांत स्वीकृत अभ्यर्थियों
में भाजपा, राजद एवम अन्य दल से पांच एवम निर्दलीय चार रहेंगे मैदान में

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

अररिया लोकसभा क्षेत्र से कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। शनिवार को संवीक्षा के दौरान नामांकन में भरे गए पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी ने की। इस दौरान 20 नामांकन पत्र अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण मिलने से अस्वीकृत कर दिया गया। अररिया लोकसभा में अब 09 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। नाम निर्देशन वापस होने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को किसी भी उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिया । इस बाबत जिला निर्वाची पदाधिकारी इनायत खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुल 09 उम्मीदवार के रहने की पुष्टि की।
अररिया में 07.05.2024 को होगा मतदान
प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 16.03.2024 को जारी प्रेस नोट के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 का विस्तृत कार्यक्रम अनुसार 9-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन तीसरे चरण में मतदान की तिथि 07.05.2024 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक निर्धारित है।
भारत निर्वाचन आयोग के अधूिसचना के आलोक में लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र संख्या-9 अररिया हेतु दिनांक 12.04.2024 से 19.04.2024 (शुक्रवार) के अपराह्न 3:00 बजे तक मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय सहित नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षापरांत स्वीकृत अभ्यर्थियों से की संख्या09रह गई है जो निम्नवत है।
01 मो० गौसुल आलम-बहुजन समाज पार्टी ।
02 प्रदीप कुमार सिंह-भारतीय जनता पार्टी।
03 शाहनवाज-राष्ट्रीय जनता दल।
04 मो० इसमाईल-भारतीय मोमिन फ्रंट।
05जावेद अख्तर-द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया से उम्मीदवार हैं।
अखिलेश कुमार,शत्रुघ्न प्रसाद सुमन सहित चार हैं निर्दलीय प्रत्याशी
1अखिलेश कुमार, पिता मीत लाल यादव,सा०-मिल्की डुमरिया, पो०-भंगही, जिला-अररिया
निर्दलीय।
2मुस्ताक आलम, पिता वाजुद्दीन
ग्राम+पो०-चन्द्रदेई,थाना-अररिया आर०एस०, जिला-अररिया। निर्दलीय
3मो० मोबिनुल हक, पिता इलियास,सा०-दुर्गापुर, पो०-भुना, थाना-महलगाँव, जिला-अररिया। निर्दलीय।
4शत्रुघ्न प्रसाद सुमन,स्व० मुरलीधर मंडल,सा०-भुतहा, थाना-सिकटी, जिला-अररिया
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते नजर आएंगे।