नोएडा: मुख्यंत्री के आगमन से पहले, हटाये गए सेक्टर 82 ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण

नोएडा में कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन है, और आगमन से पहले जहाँ एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है वही दूसरी तरफ पह हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा सेक्टर 82 ग्रीन बेल्ट एरिया में फल बेचने वालों को हटा दिया गया वही दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर 110 मार्केट में फिर से पाँव पसार रहे पटरी व्यापारियों का अतिक्रमण भी नही दिखा।

बताते चले कि कल उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ नोएडा ग्रेटर नोएडा पधारेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी ग्रेटर नोएडा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे.  48 साल बाद भारत में वर्ल्ड डेयरी समिट दूसरी बार आयोजित हो रहा है. पहली बार इसका आयोजन 1975 में हुआ था। उससे पहले कल नोएडा सेक्टर 82 में बने नये बस ट्रमिनल का भ्रमण करेंगे।

आने वाली समय में देखना यह है कि क्या यह सफाई अभियान स्थायी तौर पर किया जा रहा है या फिर नेताजी आगे-आगे और अतिक्रमण पीछे-पीछे। बताते चले कि सेक्टर 82 ग्रीन बेल्ट के अतिक्रमण को सेक्टर 82 बस ट्रमिनल के पास से शिफ्ट किया गया और अब वही स्थायी हो चुका है।